साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाने से महज 200 सौ मीटर दूर बिजली कार्यालय परिसर स्थित ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में बीती रात भीषण चोरी का मामला सामने आया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि तकरीबन 40 बोरा स्क्रैप्स, तांबा के तार का बंडल, अल्मुनियम के तार, लोहा समेत ट्रांसफाॅर्मर के कई सामान की चोरी हुई है. कनीय प्रबंधक भंडार विवेक कुमार ने थाना प्रभारी शशि सिंह को आवेदन दिया है. जिक्र है कि गुरुवार की शाम करीब 6:30 बजे टीआरडब्लू में कार्यरत मजदूर ने बताया कि बाउंड्री के पास कुछ लोग बोर में सामग्री भरकर दीवार के पीछे भाग रहे हैं. खबर मिलते ही मौके पर पहुंचा तो पाया कि डीपीसी वेंडिंग बंडल के चार अलग-अलग बोरा बाहर फेंका हुआ था. सीसीटीवी देखने के बाद ज्ञात हुआ के बीते 24 दिसंबर से लगातार कई चोर अंदर घुस कर टीआरडब्लू भंडार में स्क्रैप के लगभग दो टन से ज्यादा सामग्री की चोरी की है. सामान की अनुमानित कीमत तकरीबन 6 लाख रुपये बताया है. बताया गया है कि जिरवाबाड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 10 बोरा सामान जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है