पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को शो-कॉज

जांच प्रतिवेदन अपलोड नहीं करने पर कार्रवाई साहिबगंज : डीसी शैलेश चौरसिया ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद को शो-कॉज करते हुये तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जनसंवाद के तहत प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को सरकार के सचिव सह राज्य नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार वरणवाल जनसंवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 3:58 AM

जांच प्रतिवेदन अपलोड नहीं करने पर कार्रवाई

साहिबगंज : डीसी शैलेश चौरसिया ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद को शो-कॉज करते हुये तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जनसंवाद के तहत प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को सरकार के सचिव सह राज्य नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार वरणवाल जनसंवाद में सप्ताहिक समीक्षा करते हैं. प्राप्त शिकायतों पर अंतिम एवं स्पष्ट जांच प्रतिवेदन जनसंवाद के पोर्टल पर अपलोड करना होता है.
जबकि कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद ने आधा अधूरा तथ्यहीन प्रतिवेदन ही पोर्टल पर अपलोड कर दिया था. इस संबंध में अपर समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी ने बैठक के दौरान स्पष्ट एवं अंतिम प्रतिवेदन अपलोड करने का निर्देश दिया था. परंतु जांच प्रतिवेदन में कोई सुधार नहीं हुआ. और न ही समय पर प्रतिवेदन पोर्टल पर अपलोड किया जा सका. कार्य में शिथिलता के कारण जिले का ग्राफ भी नीचे जा रहा है. डीसी ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा जनसंवाद जैसे सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. ऐसा क्यों और किस स्थिति में हो रहा है, इस संबंध में स्पष्टीकरण कर तीन दिन का समय जवाब देनेे के लिए दिया है.

Next Article

Exit mobile version