14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी सरकार बड़े फैसला लेने वाली सरकार है : मनोज सिन्हा

साहेबगंज : केंद्रीय रेल एवं दूरसंचार राज्य मंत्रीमनोज सिन्हा आज झाखंड दौरे के क्रममें साहेबगंजपहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल के कामकाजव उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा मोदी सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर पार्टी एवं सरकार ने तय किया कि मंत्री, सांसद, विधायक व […]

साहेबगंज : केंद्रीय रेल एवं दूरसंचार राज्य मंत्रीमनोज सिन्हा आज झाखंड दौरे के क्रममें साहेबगंजपहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल के कामकाजव उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा मोदी सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर पार्टी एवं सरकार ने तय किया कि मंत्री, सांसद, विधायक व भाजपा पदाधिकारी जनता के बीच जायें और उन्हें सरकार द्वारा तीन साल में किये गये कामकाज के बारे में बतायें. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से वे यहां आये हैं.

केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज के बाद देश का कोई जिम्मेदार नागरिक इसकी समीक्षा करेगा तो पहली बात यह देखेगा कि यह सरकार बड़े फैसले लेने वालीसरकार है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबकी सुरक्षा, सबका विकासके लिए जानीजाएगी.

उन्होंने कहा किनरेंद्र मोदी सरकारजनता का साथ और जनता के विश्वासके लिए जानी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान विकास का व पारदर्शी नीतियों में सुधार हुआ. मनोज सिन्हा ने कहा कि खेत-खलिहान में इस सरकार के कार्यकाल मेंनयी जान आ रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2004 मेंअटल बिहारी वाजपेयीकीसरकारगयीतो उस समय विकास दर आठ प्रतिशत के आसपास थी, जो संयुक्त प्रगतिशीलसरकार के जाते-जाते 2014 में पांच प्रतिशत के अासपास हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें