तालाब की शक्ल ले चुकी है सड़क
परेशानी . हादसे को न्योता दे रही मिर्जाचौकी- मंडरो की जर्जर सड़कप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]
परेशानी . हादसे को न्योता दे रही मिर्जाचौकी- मंडरो की जर्जर सड़क
जिले की सड़कों का हाल खस्ता है. इस कारण लोगांे को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. खासकर बारिश के मौसम में सड़क पर पानी भर जाता है.
मंडरो : मंडरो मुख्यालय जानेवाली मुख्य सड़क जर्जर व तालाब की शक्ल ले चुकी है. जर्जर सड़क हादसे को न्योता दे रही है. स्थिति ऐसी है कि छोटे-बड़े वाहनों आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. सड़क बोआरीजोर, गोड्डा, दुमका को जोड़ती है. सड़क पर ना ही अभी तक कार्य करवा रहे ठेकेदार का ध्यान दे रहे हैं और ना ही प्रखंड प्रशासन सुधि ले रहा है. वहीं दूसरी ओर मिर्जाचैाकी गांधी चौक से चार नंबर जानेवाली सड़क बारिश होती ही तालाब में तब्दील हो जाती है.
बाजार के दुकानदारों को पंप सेट लगा कर सड़क से पानी निकालना पड़ता है. इधर बीडीओ हरिवंश पंडित ने कहा कि जल्द ही सड़क मरम्मत करायी जायेगी.