चालक व खलासी को बंधक बना हाइवा लूटी
सोमवार रात करीब 12.30 बजे की घटना हाइवा ललमटिया बोआरीजोर मंडरो के रास्ते जा रहा था मिर्चाचौकी मंडरो : मंडरो-मिर्जाचौकी मुख्य मार्ग पर बाजार के आगे बड़ा पुल के पास साेमवार रात करीब 12:30 बजे लुटेरों ने ड्राइवर व खलासी को बंध बना कर हाइवा लूट लिया. इसके बाद वे भाग गये. अपराधियों ने ड्राइवर […]
सोमवार रात करीब 12.30 बजे की घटना
हाइवा ललमटिया बोआरीजोर मंडरो के रास्ते जा रहा था मिर्चाचौकी
मंडरो : मंडरो-मिर्जाचौकी मुख्य मार्ग पर बाजार के आगे बड़ा पुल के पास साेमवार रात करीब 12:30 बजे लुटेरों ने ड्राइवर व खलासी को बंध बना कर हाइवा लूट लिया. इसके बाद वे भाग गये. अपराधियों ने ड्राइवर का मोबाइल भी छीन लिया है. हाइवा कहलगांव का बताया जाता है. मिर्जाचौकी पुलिस के अनुसार हाइवा नंबर जेएच-15जे- 8760 लेकर ड्राइवर मिथुन कुमार महतो ललमटिया बोआरीजोर मंडरो के रास्ते मिर्जाचौकी आ रहा था. मंडरो बाजार से दो किलोमीटर दूर बड़ा पुल के आगे छोटा पुल के पास अपराधियों ने मुख्य सड़क को पत्थर व पेड़ की टहनी से अवरूद्ध कर दिया था.
सड़क अवरूद्ध देखकर ड्राइवर ने हाइवा खड़ी कर दी. खलासी पत्थर व पेड़ की टहनी हटाने लगा. तभी छह की संख्या में अपराधियों ने देसी पिस्तौल का भय दिखाकर खलासी व ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद अपराधियों ने ड्राइवर व खलासी का हाथ व पैर रस्सी से बांध कर सड़क से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सुनसान खेत में छोड़ दिया था. अहले सुबह जब कुछ ग्रामीण खेत में शौच करने गये तो ड्राइवर व खलासी ने हो हल्ला किया. तब ग्रामीणों ने दोनों के हाथ व पैर खोल दिया. छूटने के बाद ड्राइवर ने मिर्जाचौकी थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. इधर थाना प्रभारी रामानुज वर्मा ड्राइवर मिथुन के साथ बिहार के गौरीपुर, गोड्डा के मेहरमा, ललमटिया, बुधवाचक के अलावा रांगा व बरहेट इलाके में देर शाम तक छापेमारी कर रहे थे. हालांकि पुलिस के मुताबिक मामला बिहार है. समाचार भेजे जाने तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी.