11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

42 दिनों में आठ लोगों को शिकार बना चुका है गजराज

पश्चिम बंगाल से आयी टीम रात को करती रही हाथी भगाने का प्रयास साहिबगंज : राजमहल की पहाड़ियाें से लेकर दियारा क्षेत्र तक एक हाथी का आतंक पिछले 40 दिनों से कायम है. अब तक हाथी आठ लोगों को निशाना बना चुका है. हाथी को भगाने के लिये टीम बुलायी गयी है. लेकिन अब तक […]

पश्चिम बंगाल से आयी टीम रात को करती रही हाथी भगाने का प्रयास

साहिबगंज : राजमहल की पहाड़ियाें से लेकर दियारा क्षेत्र तक एक हाथी का आतंक पिछले 40 दिनों से कायम है. अब तक हाथी आठ लोगों को निशाना बना चुका है. हाथी को भगाने के लिये टीम बुलायी गयी है. लेकिन अब तक अपने मिशन में कामयाब नहीं हो पायी है. पहाड़ों पर बसे गांवों के लोग भयभीत हैं और रात जाग कर काट रहे हैं.
हाथी भगाओ टीम को नहीं मिली कामयाबी : वन विभाग की ओर से झुंड से बिछड़े हाथी को भगाने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. 10-10 की संख्या में गठित टीम रात में हाथी को भगाने का प्रयास करती है. पश्चिम बंगाल के बाकुंड़ा से टीम को मंगायी गयी है. जानकारी के अनुसार टीम दिन में अपने साथ हाथी भगाने का साजो समान लेकर किसी जगह पर रूक जाती है. हाथी भी दिन में जंगल में कहीं छिप कर आराम करता है. रात के समय टीम के सदस्य हाथी को भगाने का प्रयास करते हैं.
आग जला कर रखते हैं ग्रामीण
वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी बताते हैं कि हाथी के उत्पात से बचने के लिये जंगल में आग नहीं लगाना चाहिए. हाथी पर तीर भी नहीं चलायें और न ही हाथी के पास जायें. हाथी पर पत्थरबाजी न करें और ही शोर मचाये. रात में अपने घर के दरवाजे पर आग या लाइट जला कर रखें. हाथी का पीछा करने की स्थिति में ढलान की ओर भागने का प्रयास करें.
हाथी का शिकार बने लोग
23 अप्रैल 2017 को दरवास पहाड़ पर बजरा पहाड़िया, 24 अप्रैल को खजुरिया जोजोटोला में संझली बेसरा, 5 मई को लालबथानी गांव में रज्जाक अली, 23 मई को देवटिकरी तालझारी में जोपड़ी पहाड़िन, 24 मई को देवटिकरी तालझारी में कतगू पहाड़िया, 25 मई को देवटिकरी तालझारी में चिपरो पहाड़िया, 1 जून को लोहंडा पहाड़ पर पंचू पहाड़िया, 7 जून को बिजुलिया गांव में सूरजा पहाड़िया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel