फिर झमाझम बारिश, बदला मौसम
गुल्लीभट्ठा, पटनिया टोला, दहला दुर्गा स्थान, चौक बाजार, बंगाली टोला, जिरवाबाड़ी, पचगढ़ में विद्युत आपूर्ति बाधित... साहिबगंज : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक हुई जमकर बारिश ने मौसम का मिजाज बदल कर रख दिया. एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से गुल्लीभट्ठा, बनिया पट्टी, सब्जी […]
गुल्लीभट्ठा, पटनिया टोला, दहला दुर्गा स्थान, चौक बाजार, बंगाली टोला, जिरवाबाड़ी, पचगढ़ में विद्युत आपूर्ति बाधित
साहिबगंज : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक हुई जमकर बारिश ने मौसम का मिजाज बदल कर रख दिया. एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से गुल्लीभट्ठा, बनिया पट्टी, सब्जी मंडी, बंगाली टोला, नया सड़क, गांधी रोड, पटेल चौक के मुख्य सड़क पर बाढ़ सा दृश्य हो गया. नगर थाने में पानी जमा हो गया. कई सड़कों व मुहल्ले में नाली व बरसात का पानी बहने लगा. वहीं बारिश ने नगर पर्षद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी. बारिश होते ही शहर के गुल्लीभट्ठा, पटनिया टोला, दहला दुर्गा स्थान, चौक बाजार, बंगाली टोला, जिरवाबाड़ी, पचगढ़ में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी.
कई वार्डों में साढ़े तीन घंटे बाधित रही बिजली गुल
बारिश के कारण दोपहर 12 बजे से 3:30 बजे तक शहर के रसुलपुर दहला, पटनिया टोला, गुल्लीभट्ठा, दहला दुर्गा स्थान, तालबन्ना, चौक बाजार, महाजनपट्टी, बनपर टोला, न्यू रोड, एलसी रोड, बंगाली टोला, जिरवाबाड़ी, पचगढ़, बांझी रोड सहित कई मुहल्ले में बिजली गुल रहा. साढ़े तीन घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा.
