12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोरियो में बरामद हाइवा, एक भागा

हाइवा लूट मामले का उद्भेदन बोरियो : हाइवा लूट कांड मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. गुरुवार रात्रि वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. गुरुवार रात 10:30 बजे 11 बजे के बीच बोरियो के हाइवे चौक के निकट बोरियो थाना के एएसआइ एमडी होरो के नेतृत्व में बड़े […]

हाइवा लूट मामले का उद्भेदन
बोरियो : हाइवा लूट कांड मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. गुरुवार रात्रि वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. गुरुवार रात 10:30 बजे 11 बजे के बीच बोरियो के हाइवे चौक के निकट बोरियो थाना के एएसआइ एमडी होरो के नेतृत्व में बड़े वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में लूट का हाइवा गुजर रहा था. लेकिन चेकपोस्ट से करीब 200 मीटर दूर ही लुटेरों पुलिस को वाहन जांच करते देख लिया और वह लोग लूटे गये हाइवा को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और धीरे से मौकाका फायदा उठा कर फरार हो गये. जांच टीम की नजर जब वाहन पर पड़ी तो सभी जवान हरकत में आ गये.
मौके पर तैनात जवानों ने हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया. इस संबंध में डीएसपी ललन प्रसाद ने बताया कि स्टेरिंग पर लगा फिंगर प्रिंट की जांच की जा रही है. बहुत जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. जानकारी के अनुसार बीते रविवार की मिर्जाचौकी की थाना क्षेत्र के मिर्जाचौकी-भगैया मुख्य पथ से कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक हाइवा को हथियार के बल पर लूट लिया था. मामले में पुलिस टास्क फोर्स गठित कर लगातार चार दिनों से सघन छापेमारी अभियान चला रहा था. सीमावर्ती इलाकों को अलर्ट कर दिया गया था. वहीं प्रत्येक चेकनाका पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें