जबरन आम तोड़ने मामले में 11 पर प्राथमिकी दर्ज
राजमहल : थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित आम के बगीचे में जबरन आम तोड़े जाने के मामले में बगीचा मालिक शेख हसन ने राजमहल थाने आलमगीर, समसुल, शेरअली, सलमान उर्फ सल्लम शेख, समीर शेख, टेनी शेख, ईस्लाम शेख, राजु शेख, कालु शेख, कलिम शेख, शमीम शेख समेत पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी […]
राजमहल : थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित आम के बगीचे में जबरन आम तोड़े जाने के मामले में बगीचा मालिक शेख हसन ने राजमहल थाने आलमगीर, समसुल, शेरअली, सलमान उर्फ सल्लम शेख, समीर शेख, टेनी शेख, ईस्लाम शेख, राजु शेख, कालु शेख, कलिम शेख, शमीम शेख समेत पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें उन्होंने बताया है कि उन लोगों ने बल का प्रयोग कर लगभग पांच क्विंटल आम जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये है तोड़ ली है. राजमहल थाने की पुलिस ने कांड संख्या 184/17 भादवि की धारा 147,148,149,504 व 379 के तहत अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.