चिप्स लोडेड मालगाड़ी पटरी से उतरी

मंडरो : मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन से पूरब दिशा की ओर रेलवे साइडिंग में मंगलवार की सुबह सात बजे चिप्स लोडिंग के लिये बेगन लेकर जा रही मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया. जिस कारण अप एंड डाउन कई ट्रेन घंटो बाधित रही. घटना की सूचना पाकर एआरटी टीम ने लगभग पांच घंटे कड़ी मशक्कत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 4:49 AM

मंडरो : मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन से पूरब दिशा की ओर रेलवे साइडिंग में मंगलवार की सुबह सात बजे चिप्स लोडिंग के लिये बेगन लेकर जा रही मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया. जिस कारण अप एंड डाउन कई ट्रेन घंटो बाधित रही. घटना की सूचना पाकर एआरटी टीम ने लगभग पांच घंटे कड़ी मशक्कत कर इंजन के चक्के को ट्रैक पर लाया.

मिर्जाचौकी रेलवे रैक लोडिंग व जेनरल साइडिंग होने के बावजूद रैक लोडर हमेशा ही स्टोन चिप्स गिराकर जगह- जगह रखता है. इस कारण स्टोन चिप्स पटरी पर आ जाती है. जिस कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. मौके पर एएमइ बीके साखिया, फोरमैन एके यादव सहित कई रेलकर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version