पहले की फायरिंग फिर किया धारदार हथियार से घायल

साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के तालबन्ना मोहल्ला में मंगलवार की सुबह 5:30 रामश्लोक यादव के घर में बर्तन धाेने के क्रम में दो महिलाओं के बीच उत्पन्न विवाद पुरुषों के बीच चला गया. विवाद इतना तूल पकड़ा कि मनीष यादव ने देसी कट्टे से रामश्लोक यादव पर फायरिंग कर दी. हालांकि घटना में वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 4:51 AM

साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के तालबन्ना मोहल्ला में मंगलवार की सुबह 5:30 रामश्लोक यादव के घर में बर्तन धाेने के क्रम में दो महिलाओं के बीच उत्पन्न विवाद पुरुषों के बीच चला गया. विवाद इतना तूल पकड़ा कि मनीष यादव ने देसी कट्टे से रामश्लोक यादव पर फायरिंग कर दी. हालांकि घटना में वे बाल-बाल बच गये.

इतने पर बात नहीं रुकी और उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें रामश्लोक यादव घायल हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल श्री यादव को अस्पताल लाया गया. रामश्लोक यादव ने बताया कि मनीष यादव ने जान मारने की नीयत से गोली चलायी थी. शुक्र है कि मैं बाल-बाल बच गया.

लकिन उसके बाद मनीष यादव, छोटू यादव व मीना देवी ने एकजुट होकर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. मामले को लेकर नगर थाना में लिखित शिकायत भी की है. संबंध में थाना प्रभारी राधिका रमन मिंज ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

बरतन धोने को लेकर दो महिलाओं की नोक-झाेंक खूनी संघर्ष में तब्दील
गोली से बचने के बाद एकजुट होकर एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से किया घायल
मामले में थाने में की शिकायत घायल अस्पताल में इलाजरत