समर कैंप में बच्चे मस्ती के साथ सीख रहे कला

साहिबगंज : शहर के संध्या महाविद्यालय में क्रिएटिव कल्चरल सोसाइटी की ओर से आयोजित समर कैंप के छठे दिन स्कूली छात्र छात्राओं ने मूर्ति कला, चित्रकला, संगीत, नृत्यकला, खेलकूद, योग, संगीत आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. वहीं अमृत राज ने मूर्ति कला सहित बच्चों को नृत्य, संगीत व खेल के बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 5:23 AM

साहिबगंज : शहर के संध्या महाविद्यालय में क्रिएटिव कल्चरल सोसाइटी की ओर से आयोजित समर कैंप के छठे दिन स्कूली छात्र छात्राओं ने मूर्ति कला, चित्रकला, संगीत, नृत्यकला, खेलकूद, योग, संगीत आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. वहीं अमृत राज ने मूर्ति कला सहित बच्चों को नृत्य, संगीत व खेल के बारे में भी विस्तार से बताया.

बच्चे सीख रहे चित्रकारी : क्रिएटिव कल्चरल सोसाइटी द्वारा आयोजित समर कैंप में एसपी पी मुरूगन की पांच वर्षीय पुत्री रसिका कुमारी चित्रकला सीख रही है. बुधवार को रसिका ने घर की तसवीर उकेरी. चित्रकला के प्रशिक्षक विप्लव राय चौधरी ने बताया कि समर कैंप जिस दिन से शुरू हुआ उसी दिन से रसिका कैंप में चित्रकला सीखने आ रही है. इनका योगदान रहा सराहनीय : समर कैंप को संपन्न कराने में गुदगुदी के सदस्य अमृत प्रकाश, आनंद मोदी, अविनाश कुमार, अमृत, गुल्लु, राजेश कुमार, आनंद मोदी, विप्लव राय चौधरी, सुषमा कुमारी, सनसेन, अमरजीत कुमार का योगदान सराहनीय रहा.