आमसभा में सीएनटी-एसपीटी एक्ट का होगा विरोध
प्रेस वार्ता में केंद्रीय प्रभारी अशोक वर्मा ने कहा बरहेट : भाजपा की यह अंतिम बारी है. झाविमो लंबी पारी खेलने को तैयार है. ये बातें गुरुवार को बरहेट पहुंचे झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय प्रभारी अशोक वर्मा ने पत्रकारों को कही. उन्होंने कहा कि 28 जून को झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की माटी बचाओ […]
प्रेस वार्ता में केंद्रीय प्रभारी अशोक वर्मा ने कहा
बरहेट : भाजपा की यह अंतिम बारी है. झाविमो लंबी पारी खेलने को तैयार है. ये बातें गुरुवार को बरहेट पहुंचे झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय प्रभारी अशोक वर्मा ने पत्रकारों को कही. उन्होंने कहा कि 28 जून को झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की माटी बचाओ आंदोलन के तहत आमसभा बोरियो में होगी. इसमें सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट संशोधन का विरोध किया जायेगा.
श्री वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी प्रखंडों में 17 से 24 जून तक प्रखंड स्तरीय बैठक सुनिश्चित होगी. मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी पूर्व विधायक थॉमस सोरेन एवं जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव को सौंपी गयी है. उन्होंने कहा कि प्रखंड बैठक में संगठन मजबूती को लेकर पार्टी के कार्यों की समीक्षा की जायेगी. वहीं बरहेट प्रखंड में सांगठनिक परिवर्तन भी किये जा सकते हैं. मौके पर पूर्व विधायक थॉमस सोरेन, दिलीप सिंह सहित अन्य मौजूद थे.