बाइक चोर गिरोह के मास्टर माइंड समेत चार गिरफ्तार
डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा साहिबगंज : जिले के अलग-अलग जगहों से बाइक चोर गिरोह के मास्टर माइंड गोवर्द्धन दास समेत अन्य चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी के निर्देश पर मिर्जाचौकी व बोरियो पुलिस ने छापेमारी कर मुफस्सिल थाना के महादेवगंज, लालबथानी व शंकरपुर, फिरोजपुर थाना मेहरमा जिला गोड्डा […]
डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा
साहिबगंज : जिले के अलग-अलग जगहों से बाइक चोर गिरोह के मास्टर माइंड गोवर्द्धन दास समेत अन्य चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी के निर्देश पर मिर्जाचौकी व बोरियो पुलिस ने छापेमारी कर मुफस्सिल थाना के महादेवगंज, लालबथानी व शंकरपुर, फिरोजपुर थाना मेहरमा जिला गोड्डा के चार स्थानों से चार युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस दौरान चोरी की पांच बाइक भी बरामद की गयी है. गोवर्द्धन दास मुफस्सिल थाना के महादेव गंज का रहनेवाला है.
वह दुष्कर्म मामले में पूर्व में सजा काट चुका है. ये बातें सदर डीएसपी ललन प्रसाद ने पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते कही. उन्होंने कहा कि बाइक लूटकांड में भी सजा काट चुका है. 14 को मिर्जाचौकी थाना के हरिणकोल मंडरो से मुख्य सड़क से अपने सहयोगी बाराहाट के फिरोजपुर निवासी अजय कुमार के साथ बाइक की चोरी कर ली थी. हीरो होंडा स्पलेंडर के साथ पकड़ा गया. बाइक भागलपुर से तिलकामांझी से चोरी की गयी थी. स्वीकारोक्ति बयान पर चोरी का मोबाइल हीरो होंडा स्पलेंडर के साथ वसीम को शंकरपुर थाना मेहरमा पकड़ा गया.
इसकी निशानदेही पर एक टीवीएस बाइक पियालापुर से लवारिस हालत में बरामद किया गया है. बाइक मुफस्सिल थाना के लालबथानी के मो इकराम के यहां से बरामद की गयी. इस संबंध में मिर्जाचौंकी थाना कांड संख्या 55/17 दर्ज है. मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रामानुज वर्मा व अन्य पुलिस बल तैनात थे. उन्होंने कहा कि मिर्जाचौकी व जिरवाबाड़ी पुलिस को इस सफलता पर पुरस्कृत किया जायेगा.
गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह के सदस्य
महादेवगंज निवासी गोवर्द्धन दास, बाराहाट थाना के पिरोजपुर निवासी अजय कुमार, मेहरमा के शंकरपुर निवासी वसीम, लालबथानी से मो इकराम शामिल है.