25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिंकू ने साथी संग मचायी थी लूट, पकड़ा गया

साहिबगंज : रांगा हिरणपुर मुख्य पथ पर छोटा महगांवा के पास पिछले दिनों भारत फाइनेंस इनकुल्लुजन लिमिटेड के कर्मी से 75,000 रुपये, टैब, बायोमेट्रिक सिस्टम सहित अन्य कागजात लूट मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पिंकू यादव उर्फ चाडू को गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य की गिरफ्तारी […]

साहिबगंज : रांगा हिरणपुर मुख्य पथ पर छोटा महगांवा के पास पिछले दिनों भारत फाइनेंस इनकुल्लुजन लिमिटेड के कर्मी से 75,000 रुपये, टैब, बायोमेट्रिक सिस्टम सहित अन्य कागजात लूट मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पिंकू यादव उर्फ चाडू को गिरफ्तार किया गया है.

एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पिंकू के पास से पुलिस ने फाइनेंस कंपनी से लूटे गये बैग 25,260 रुपया, एक बायोमेट्रिक मशीन, कंपनी के कागजात व ग्राहकों के पासबुक भी बरामद किये हैं. शनिवार को प्रेस वार्ता कर एसपी पी मुरुगन ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लूट के उद्भेदन के लिए टीम बनायी गयी थी. जिसमें राजमहल सुनील कुमार, पुलिस निरीक्षक बरहरवा प्रभाग कपिलदेव केशरी, रांगा थाना प्रभारी प्रदीप दास, बरहड़वा थाना प्रभारी पी कुमार, बरहेट थाना प्रभारी मनोज कुमार, कोटालपोखर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा को शामिल किया गया था.

छापामारी के क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर 16 जून को कांड में संलिप्त रांगा थाना अंतर्गत कोडाडीह निवासी अपराधी पिंकू यादव उर्फ चाडु पिता सालचन यादव को गिरफ्तार किया गया. साथ ही इस कांड में संलिप्त एक अन्य अपराधी की संलिप्ता उजागर हुई है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि छापामारी दल में शामिल बरहड़वा इंस्पेक्टर कपिलदेव केशरी, बरहेट थाना प्रभारी मनोज कुमार, रांगा थाना प्रभारी प्रदीप दास, रांगा थाना के पुअनि शमशेर अली, सतानंद तिवारी, सुबेदार सिंह, सुनील पांडेय को पुरस्कृत किया जायेगा. इनका कार्य सराहनीय रहा.

आखिकार फाइनेंस कर्मी को लूटने वाला पकड़ा गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिंकू यादव नाम के युवक को पकड़ा है. उसके साथी की तलाश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें