प्रत्येक खनन पट्टाधारी एक एकड़ में 2500 पौधे लगायें
कार्यक्रम दीया की बैठक में माइनिंग प्लान का दिया गया प्रेजेंटेशन, डीसी ने कहा साहिबगंज : दीया की बैठक में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुये कई निर्णय लिये गये. खनन पट्टा हो या नवीनीकरण दोनों के लिए एक एकड़ में 2500 पौधा लगाना अनिवार्य किया गया है. साथ ही खनन के नियमानुकूल कार्य […]
कार्यक्रम दीया की बैठक में माइनिंग प्लान का दिया गया प्रेजेंटेशन, डीसी ने कहा
साहिबगंज : दीया की बैठक में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुये कई निर्णय लिये गये. खनन पट्टा हो या नवीनीकरण दोनों के लिए एक एकड़ में 2500 पौधा लगाना अनिवार्य किया गया है. साथ ही खनन के नियमानुकूल कार्य की जांच करने पर भी जोर दिया गया.
जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण की बैठक डीसी शैलेश चौरसिया के अध्यक्षता में सोमवार को एसडीओ कार्यालय के सभागार में हुई. बैठक में कुल 11 मामले आये. सभी का पॉवर प्वाइंट पर खनन के प्लान का विस्तृत रिपोर्ट दिखायी गयी. कुछ को सशर्त और कुछ का आवश्यक कागजात के अभाव में संबंधित मालिक को एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में देने के बाद ही विचार करने की बात कही.
श्री चौरसिया ने कहा कि नये खनन पट्टा हो या नवीनीकरण दोनों के लिए एक एकड़ में 2500 पेड़ जो कम से कम 15 फीट का हो लगाना अनिवार्य है. साथ ही जिनको छह माह या उससे अधिक हो गया है का समिति के द्वारा उनके द्वारा और खनन के नियमानुकूल कार्य हुआ है या नहीं जांच की जायेगी. जिला खनन पदाधिकारी का फरवरी के बाद के प्रमाण पत्र लेना होगा. सामाजिक सुरक्षा के लिये सीटीओ का दो प्रतिशत प्रत्येक साल राशि जिला में जमा करने की बात कही.
इस अवसर पर डीसी, डीएफओ मनीष तिवारी, एसडीओ अमित प्रकाश, खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, भू वैज्ञानिक पर्यावरण डॉ रंजीत कुमार सिंह, बीके तिवारी, डॉ मंदिर कुमार सहित माइनिंग अभियंता व अन्य पदाधिकारी तथा कई कर्मी उपस्थित थे. जबकि दीया की बैठक में खनन लीजधारी के रूप में कृष्णा साह, एमटी राजा, नजरूल इस्लाम सहित कई लोग उपस्थित थे.
इन लोगों ने किया माइनिंग प्लान का प्रजेंटेशन
एआरजे स्टोन वर्क्स मौजा आमडंडा, धर्मा पहाड़िया मौजा दामिनभीठा, अभि स्टोन वर्क्स मौजा रोहडे मंडरो, जय मां तारा स्टोन वर्क्स मौजा पकड़िया, राजेश कुमार चौबे मौजा बोरना, गंगा एंड कुमार स्टोन वर्क्स मौजा पीपलजोड़ी, जेनरल माइंस मौजा आमझोर, चपांडे एंड कुंडली स्टोन मो एदुद आलम, सरस्वती स्टोन वर्क्स प्रो दिनेश यादव