पहाड़गांव में आपसी विवाद में मारपीट
दोनों पक्षों ने थाने में एक दूसरे के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के पहाड़गांव में बीती शुक्रवार को आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस मामले में थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर लिया है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात करीब 10 […]
दोनों पक्षों ने थाने में एक दूसरे के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के पहाड़गांव में बीती शुक्रवार को आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस मामले में थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर लिया है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे पहाड़गांव स्थित उधवा नर्सिंग होम परिसर के निकट दो पक्ष आपस में भिड़ गये. मामला बढ़ते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना राधानगर थाने को दी. थाना प्रभारी संजय प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया.
इस संबंध में दूसरे पक्ष के अकताबुद्दीन शेख ने पियारपुर के महताब आलम, आफताब आलम, अलाउद्दीन शेख, सलाउद्दीन शेख तथा पहाड़गांव के आबुसामा शेख, टुन्ना शेख, खालिद शेख, गफ्फार शेख, मुबारक शेख, जलाल शेख, बोरजहान शेख, मैमुल शेख एवं लसरथ शेख के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. राधानगर थाना पुलिस ने कांड संख्या 56/17 में धारा 341, 323, 379, 384, 504 एवं 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है.
वहीं इससे पूर्व प्रथम पक्ष के पहाड़गांव निवासी आबुसामा शेख के बयान पर पुलिस ने दरगाहडांगा के नसीम शेख, हासीम शेख, सरफराज अहमद, कैयूम शेख, मन्नन शेख, साबीर शेख, शहबाज शेख एवं इमाम शेख के विरुद्ध कांड संख्या 55/17 में भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 379, 364, 384 एवं 504 के तहत मामला दर्ज कर चुकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.