बिजली विभाग की कार्यशैली से नाराज उपभोक्ताओं ने िकया सड़क जाम
चंदा इकट्ठा कर सेवा बहाल करने के बावजूद नहीं मिल रही नियमित बिजली बोरियो-बोआरीजोर मुख्य मार्ग को किया अवरूद्ध थाना प्रभारी के आश्वासन पर हटाया जाम बोरियो : बिजली विभाग के पदाधिकारियों के क्षुब्ध कार्यशैली के विरोध में मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने इमलीगाछ गांव समीप सड़क को बांस लगाकर अवरूद्ध कर दिया. आक्रोशितों ने […]
चंदा इकट्ठा कर सेवा बहाल करने के बावजूद नहीं मिल रही नियमित बिजली
बोरियो-बोआरीजोर मुख्य मार्ग को किया अवरूद्ध
थाना प्रभारी के आश्वासन पर हटाया जाम
बोरियो : बिजली विभाग के पदाधिकारियों के क्षुब्ध कार्यशैली के विरोध में मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने इमलीगाछ गांव समीप सड़क को बांस लगाकर अवरूद्ध कर दिया. आक्रोशितों ने बताया कि 14 मई को बोरियो में आयी आंधी से बिजली पोल व तार क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद लाख शिकायत के बावजूद किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी. फलस्वरूप स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं ने चंदा इकट्ठा कर बिजली पोल की मरम्मत कर नये तार लगाकर बिजली बहाल की. मगर आपूर्ति नियमित नहीं की गयी. बार-बार विभागीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया. लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गयी.
उक्त क्षेत्र में 30 उपभोक्ता हैं जो नियमित बिजली बिल जमा करते हैं. बावजूद विभाग द्वारा सुविधा मुहैया नहीं करायी जाती है. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बोरियो थाना प्रभारी सुशील कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों का समझा बुझा कर करीब एक घंटे बाद जाम हटाया लोगों द्वारा खरीदा जाना लगत है. इसकी रोकथाम करने के बजाय जिला के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं. माैके पर जिला कल्याण पदाधिकारी उत्तम भग, जिला खनन पदाधिकारी एनआरपी जेइइ वैद्यनाथ प्रसाद, संतोष कुमार, अजय भगत, मंटू कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.