राजमहल : झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड रांची के प्रशासक विजय कुमार सिंह द्वारा राजमहल झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक का निरीक्षण किया. प्रशासक श्री सिंह ने कहा कि 30 जून तक जिला के सहकारी बैंक में डाटा को मर्ज कर दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने भू-अर्जन विभाग के कोष को शाखा में जमा करवाने संबंधित दिशा निर्देश दिये.
शाखा प्रबंधक श्याम प्रकाश पाठक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही तकनीकी समस्याओं से अवगत भी हुये. प्रशासक द्वारा जल्द ही शाखा के तकनीकी समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया गया. शाखा निरीक्षण के उपरांत प्रशासक श्री सिंह ने ऐतिहासिक धरोहर राजमहल के हृदयस्थली सिंघीदलान का भी भ्रमण किये. भ्रमण के दौरान सिंघीदलान के ऐतिहासिक गाथा से अवगत हुये. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी शिवनारायण राम, सहायक निबंधक कुमार गौतम, भूतपूर्व शाखा प्रबंधक काशी प्रसाद, पवित्र कुमार बराल, कामेश्वर राम, सुबोल साहा, पियूष कुमार, दिनेश मंडल, सरोज झा सहित अन्य उपस्थित थे.