जामुन तोड़ने चढ़ा था पेड़ पर लगा करंट का झटका
साहिबगंज नगर : शहर के किदवई पथ पर स्थित एसडीओ आवास में बुधवार को जामुन तोड़ने के क्रम में वहां तैनात गार्ड राजकुमार यादव करंट की चपेट में आ गया. जिससे वह पेड़ से नीचे गिर गया. आनन-फानन में कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल में भरती कराया. गार्ड के हाथ व पैर में गंभीर चोटें […]
साहिबगंज नगर : शहर के किदवई पथ पर स्थित एसडीओ आवास में बुधवार को जामुन तोड़ने के क्रम में वहां तैनात गार्ड राजकुमार यादव करंट की चपेट में आ गया. जिससे वह पेड़ से नीचे गिर गया. आनन-फानन में कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल में भरती कराया. गार्ड के हाथ व पैर में गंभीर चोटें आयी है. घायल गार्ड गोड्डा जिले के भगैया जीवन खुटहरी गांव का रहने वाला है.