25 को खुलेगा जीएसटी का विंडो, सभी विभाग करायेंगे रजिस्ट्रेशन

साहिबगंज : जीएसटी में रजिस्ट्रेशन को लेकर 25 जून को गेट खुलते ही सबसे पहले सभी विभाग अपना रजिस्ट्रेशन कराये. यह बातें डीडीसी नैन्सी सहाय ने जीएसटी के एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कही. कहा कि जीएसटी एक जुलाई से पूरे देश में लागू होगा. जिसको लेकर चिरकुंडा से आये प्रशिक्षकों द्वारा सभी विभागों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 3:42 AM

साहिबगंज : जीएसटी में रजिस्ट्रेशन को लेकर 25 जून को गेट खुलते ही सबसे पहले सभी विभाग अपना रजिस्ट्रेशन कराये. यह बातें डीडीसी नैन्सी सहाय ने जीएसटी के एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कही. कहा कि जीएसटी एक जुलाई से पूरे देश में लागू होगा. जिसको लेकर चिरकुंडा से आये प्रशिक्षकों द्वारा सभी विभागों के डीडीओ को जीएसटी में अपना अपना निबंधन कराने का प्रशिक्षण दिया गया.

इस पर डीडीसी ने कहा कि 25 जून से जीएसटी का विंडो खुल जायेगा. जिसमें सभी विभाग सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा ले. इसके बाद प्रतिदिन इसका फार्मेट बदल रहा है. जिसे बाद में फिर से प्रशिक्षण दिया जायेगा या फिर ट्रेनिंग मेटेरियल का हार्ड कॉपी भेज दिया जायेगा. इस मौके पर एसी अनमोल कुमार सिंह, एसडीओ अमित प्रकाश, एडीएसओ सतीश कुमार, सभी बीडीओ, सीओ व सभी विभागो के डीडीओ उपस्थित थे.

डीडीसी नैंसी सहाय ने प्रशिक्षण के दौरान पदाधिकारियों काे दिया निर्देश
जीएसटी की बारीकियों से कराया गया अवगत