पदयात्रा कर भोगनाडीह जायेंगे सोना संताल समाज समिति के सदस्य

बोरियो : सोना संताल समाज समिति कदमा का एक शिष्टमंडल शनिवार को समिति सचिव सिगराय टुडू के नेतृत्व में बीडीओ आशीष मंडल व थाना प्रभारी सुशील कुमार को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में उल्लेख किया है कि हूल दिवस को लेकर समिति के बैनर तले क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण पदयात्रा कर भोगनाडीह जायेंगे. पदयात्रा 28 जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2017 4:06 AM

बोरियो : सोना संताल समाज समिति कदमा का एक शिष्टमंडल शनिवार को समिति सचिव सिगराय टुडू के नेतृत्व में बीडीओ आशीष मंडल व थाना प्रभारी सुशील कुमार को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में उल्लेख किया है कि हूल दिवस को लेकर समिति के बैनर तले क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण पदयात्रा कर भोगनाडीह जायेंगे. पदयात्रा 28 जून से कदमा से निकलेगी और 30 जून को सिदो कान्हू स्थल भोगनाडीह पहुंचेगी.

साथ ही स्टेट हाइवे सटे विभिन्न गांवों को हूल संदेश देते हुये भोगनाडीह पहुंचर कर एक बजे आदिवासियो के ज्वलंत मुद्दो पर विशेष परिचर्चा होगी एवं तीन बजे भोगनाडीह शहीद स्थल पर स्थित सिदो कान्हू प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. मौके पर सुना हांसदा, तेरेसा बास्की, ताला हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version