शराब बिक्री के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाएं, लाठी डंडा से लैस किया जोरदार प्रदर्शन

उधवा (साहिबगंज) : बिहार में शराब बंदी का असर अब झारखंड सहित कई राज्‍यों में दिख रहा है. शराब बिक्री के खिलाफ महिलाएं अब एकजुट हो रही हैं. साहिबगंज के राधा नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत की दर्जनों महिलाओं ने लाठी डंडा से लैस होकर रविवार की सुबह शराब बिक्री के खिलाफ जमकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2017 12:50 PM

उधवा (साहिबगंज) : बिहार में शराब बंदी का असर अब झारखंड सहित कई राज्‍यों में दिख रहा है. शराब बिक्री के खिलाफ महिलाएं अब एकजुट हो रही हैं. साहिबगंज के राधा नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत की दर्जनों महिलाओं ने लाठी डंडा से लैस होकर रविवार की सुबह शराब बिक्री के खिलाफ जमकर सड़क पर प्रदर्शन किया.

महिलाओं ने सरकारी विदेशी शराब की दो दुकानों में जबरदस्त तोड़फोड़ की. इस दौरान दुकान में रखी देशी विदेशी शराब की बोतलें एवं पाउच को नष्ट कर दिया. सुचना पाकर राधानगर थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन उग्र महिलाओं ने किसी की नहीं सुनी. दुकानों में तोड़फोड़ के बाद उधवा राधानगर आर ई ओ पर पाकीज़ा मोड़ के समीप महिलाओं ने सड़क जाम कर दिया.

Next Article

Exit mobile version