राज्य सरकार ने भेजा नौ करोड़ का बिल, पीएमओ ने कहा, पहले ऑडिट रिपोर्ट भेजें

साहेबगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छह अप्रैल को साहेबगंज आगमन पर हुए खर्चे पर पीएमओ ने सवाल उठाये हैं. राज्य सरकार से खर्च की ऑडिट रिपोर्ट मांगी है. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री के साहेबगंज आगमन के दौरान शहर की साज-सज्जा, सुरक्षा व भोजन आदि पर जिला प्रशासन ने नौ करोड़ खर्च करने का दावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 7:42 AM
साहेबगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छह अप्रैल को साहेबगंज आगमन पर हुए खर्चे पर पीएमओ ने सवाल उठाये हैं. राज्य सरकार से खर्च की ऑडिट रिपोर्ट मांगी है. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री के साहेबगंज आगमन के दौरान शहर की साज-सज्जा, सुरक्षा व भोजन आदि पर जिला प्रशासन ने नौ करोड़ खर्च करने का दावा किया है. इससे संबंधित बिल पीएमओ को भेजा था.
इस बिल में 44 लाख का खर्च भोजन की व्यवस्था पर दिखाया गया है. अब पीएमओ की ओर से ऑडिट रिपोर्ट मांगे जाने के बाद राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है. जिला प्रशासन से कुल खर्च की ऑडिट रिपोर्ट मांगी है. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व जिला प्रशासन ने मुख्य सचिव के निर्देश पर शहर को खूबसूरत रूप देने का पूरा प्रयास किया था. कई सड़काें को चमकाया गया था. कई हेलीपैड बनाये गये थे. अतिथियों के लिए ठहरने, खाने-पीने व वाहन की व्यवस्था की गयी थी.
पीएम का साहेबगंज दौरा. खर्च पर पीएमओ का सवाल
डीसी ने की बैठक
राज्य सरकार की ओर से ऑडिट रिपोर्ट मांगे जाने पर शनिवार को डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह व डीपीआरओ प्रभात शंकर के साथ गोपनीय बैठक की. बैठक में खर्च की ऑडिट रिपोर्ट तैयार कराने पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार, ऑडिट में गैर-सरकारी सड़कों के निर्माण व सौंदर्यीकरण पर सवाल उठ सकते हैं. भोजन में 1100 रुपये के प्लेट पर भी सवाल उठ सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version