सोना संताल समाज समिति के सैकड़ों सदस्य भोगनाडीह रवाना
बोरियो : सोना संताल समाज समिति सचिव सिंघराय टुडू के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता बुधवार को भोगनाडीह रवाना हुए. नेतृत्वकर्ता सिंघराय टुडू ने बताया कि तीन दिन तक पदयात्रा कर समिति भोगनाडीह पहुंचेगी और सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की जायेगी. पदयात्रा के दौरान हरिणचरा मोड़ स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा […]
बोरियो : सोना संताल समाज समिति सचिव सिंघराय टुडू के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता बुधवार को भोगनाडीह रवाना हुए. नेतृत्वकर्ता सिंघराय टुडू ने बताया कि तीन दिन तक पदयात्रा कर समिति भोगनाडीह पहुंचेगी और सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की जायेगी. पदयात्रा के दौरान हरिणचरा मोड़ स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. मौके पर फादर टॉम, पकु टुडू, टेरेसा बास्की, सुना हांसदा, वीरेंद्र मुर्मू, मंझली सोरेन, प्रमिला सोरेन, मरांगमय हेंब्रम, शांति सोरेन, तालाकुडी बेसरा सहित कई लोग शामिल थे.