ग्रामीणों को सुनाया पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष का संदेश
साहिबगंज : आजसू पार्टी की ओर से मंडरो प्रखंड के अंबाडीहा पंचायत के पोलमो गांव में जिलाध्यक्ष चतुरानंद पांडेय की अध्यक्षता में जनपरिचय सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष के संदेशों को बताया गया. साथ ही सीएनटी-एसपीटी एक्ट व स्थानीय नीति में झारखंड सरकार द्वारा किये गये संशोधन […]
साहिबगंज : आजसू पार्टी की ओर से मंडरो प्रखंड के अंबाडीहा पंचायत के पोलमो गांव में जिलाध्यक्ष चतुरानंद पांडेय की अध्यक्षता में जनपरिचय सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष के संदेशों को बताया गया. साथ ही सीएनटी-एसपीटी एक्ट व स्थानीय नीति में झारखंड सरकार द्वारा किये गये संशोधन प्रस्ताव के संबंध में बताया गया. बताया कि सरकार एक्ट के संशोधन कर झारखंड के आदिवासी मूलवासी समाज के साथ काम कर रही है.
पोलमा के ग्रामीण ने गांव में बनाये जा रहे पशु शेड की गुणवत्ता की जांच की मांग की. इस मौके पर मंडरो प्रखंड उपाध्यक्ष चुनचुन यादव, सिकंदर ठाकुर, अजीत शर्मा, मंगल सोरेन, संजय किस्कू, चंदरा सोरेन, सुशील मरांडी, पुआ किस्कू, मंगल मुर्मू, तालु किस्कू, नंदरू सोरेन, लालमुनी हेंब्रम आदि उपस्थित थे.