तस्करों के चंगुल से छुड़ाये गये 29 मवेशी
पांच तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज राजमहल : थाना क्षेत्र से मवेशियों का जत्था पश्चिम बंगाल ले जाने की गुप्त सूचना पर एसपीसीएव राजमहल थाना की टीम ने शनिवार को लगभग 10 बजे मंडई-कोयलाबाजार पथ पर छापेमारी कर 29 मवेशियों को जब्त किया है. छापेमारी दल का नेतृत्व थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी व एसपीसीए के […]
पांच तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
राजमहल : थाना क्षेत्र से मवेशियों का जत्था पश्चिम बंगाल ले जाने की गुप्त सूचना पर एसपीसीएव राजमहल थाना की टीम ने शनिवार को लगभग 10 बजे मंडई-कोयलाबाजार पथ पर छापेमारी कर 29 मवेशियों को जब्त किया है. छापेमारी दल का नेतृत्व थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी व एसपीसीए के एसआइ आलोक द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया. एसपीसीए के एसआइ आलोक द्विवेदी ने बताया की पशुओं के जत्थे को बगैर पशु चिकित्सकीय प्रमाण पत्र, मवेशी पैदल आवागमन नियमावली का भी उल्लघंन करते हुए पशु तस्कर मवेशी को लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे.
मामले में राजमहल के पांच पशु तस्कर मकबुल हुसैन, मो तौजबुल शेख, अजीजुल शेख, अख्तारूल शेख, जाकीर शेख के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जब्त मवेशियों को शहर के महाजन टोली स्थित श्रीकृष्ण मुरारी गोशाला में रखा गया है. मौके पर एसआइ पवन सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थे.
पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे थे मवेशी
कहते हैं एसपी
पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही तस्करों के चंगुल से मवेशियों को मुक्त कराकर गोशाला में रखा गया है. तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा.
पी मुरूगन, एसपी