किरायेदार के कब्जे से खाली कराया घर

साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के दुसाधपाड़ा एलसी रोड मुहल्ला में जिला प्रशासन के द्वारा तैनात दंडाधिकारी भागीरथ महतो, नगर थाना के अवर सहायक निरीक्षक अनवर अली व परवीन झा ने एक भाड़े के घर को खाली कराया. ज्ञात हो कि नौ वर्ष पहले मकान मालिक अब्दुल हाफिज पिता स्व. रहमान दुसाध पाड़ा सब्जीमंडी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 5:22 AM

साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के दुसाधपाड़ा एलसी रोड मुहल्ला में जिला प्रशासन के द्वारा तैनात दंडाधिकारी भागीरथ महतो, नगर थाना के अवर सहायक निरीक्षक अनवर अली व परवीन झा ने एक भाड़े के घर को खाली कराया. ज्ञात हो कि नौ वर्ष पहले

मकान मालिक अब्दुल हाफिज पिता स्व. रहमान दुसाध पाड़ा सब्जीमंडी के मो. आजाद भाड़ेदार पर पैसा नहीं देने एवं घर खाली नहीं करने को लेकर कोर्ट में केस किया था. कोर्ट से डिग्री मिलने के बाद दंडाधिकारी व पुलिस बल ने उसे हटा दिया. इसके बाद घर में ताला लगाकर मजिस्ट्रेट भागीरथ महतो ने चाभी अब्दुल हाफिज को सौंप दिया. मौके पर असगर, फिरोज, नयाजुल, टीपू, सन्नी थे.

Next Article

Exit mobile version