मिर्जाचौकी में तीसरे दिन भी 19 क्रशर सील
एसडीओ, डीएमओ व डीएफओ ने की संयुक्त कार्रवाई मंडरो : साहिबगंज एसडीओ, जिला खनन पदाधिकारी एवं डीएफओ ने संयुक्त छापेमारी करते शुक्रवार को मिर्जाचौकी चार नंबर खनन क्षेत्र से शुक्रवार को 19 क्रशर को सील कर दिया. वहीं कागजात सही पाये जाने पर कुछ क्रशर को मुक्त भी कर दिया है. एसडीओ अमित प्रकाश ने […]
एसडीओ, डीएमओ व डीएफओ ने की संयुक्त कार्रवाई
मंडरो : साहिबगंज एसडीओ, जिला खनन पदाधिकारी एवं डीएफओ ने संयुक्त छापेमारी करते शुक्रवार को मिर्जाचौकी चार नंबर खनन क्षेत्र से शुक्रवार को 19 क्रशर को सील कर दिया. वहीं कागजात सही पाये जाने पर कुछ क्रशर को मुक्त भी कर दिया है. एसडीओ अमित प्रकाश ने बताया कि बिना कागजात के क्रशर को चलने नहीं दिया जायेगा. सील करने की प्रक्रिया जारी रहेगी. अब तक मिर्जाचौकी क्षेत्र में कुल 36 क्रशर को सील किया जा चुका है. वहीं जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने क्रशर संचालकों से कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण करायें. उन्होंने बताया कि बेलभदरी गांव के आसपास गोचर की जमीन पर अवैध तरीके से क्रशर चलाये जा रहे हैं.
उन क्रशर मालिकों पर कार्रवाई होगी. अन्यथा वे लोग गोचर से अपने क्रशर को अविलंब हटा लें. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, कार्यपालक दंडाधिकारी कानुराम नाग, खान निरीक्षक आशीष कुमार काक, थाना प्रभारी रामानुज कुमार वर्मा समेत पुलिस के जवान मौजूद थे.
मिर्जाचौकी क्षेत्र में अवैध माइंस व ब्लास्टिंग करनेवाले पर प्राथमिकी दर्ज होगी. अब जिला में अवैध माइंस व क्रशर चलने नहीं दिया जायेगा.
– कृष्ण कुमार किस्कू, डीएमओ, साहिबगंज