हटाये गये विद्यालय सचिव को मिला प्रभार
जांच होने तक पद पर रहने का दिया निर्देश... उधवा : जिला शिक्षा अधीक्षक ने उधवा बीइइओ को यूपीएस गुलाामुद्दीन टोला के शिक्षक ओम प्रकाश सरकार को सचिव पद पर बनाये रखने का निर्देश दिया है. कहा कि यूपीएस गुलामुद्दीन टोला में मूलभूत सुविधाओं में रखरखाव एवं स्वच्छता को देखते हुए बीइइओ ने तत्कालीन सचिव […]
जांच होने तक पद पर रहने का दिया निर्देश
उधवा : जिला शिक्षा अधीक्षक ने उधवा बीइइओ को यूपीएस गुलाामुद्दीन टोला के शिक्षक ओम प्रकाश सरकार को सचिव पद पर बनाये रखने का निर्देश दिया है. कहा कि यूपीएस गुलामुद्दीन टोला में मूलभूत सुविधाओं में रखरखाव एवं स्वच्छता को देखते हुए बीइइओ ने तत्कालीन सचिव ओम प्रकाश सरकार को पद से हटाने का निर्देश दिया था. इस मामले की जांच क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति द्वारा करायी जायेगी. जांच होने तक बीइइओ के आदेश को स्थगित करते हुए ओम प्रकाश सरकार को सचिव पद पर बनाये रखने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि 10 मई को कोर्ट मैनेजर विष्णु प्रकाश ने विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान यूपीएस गुलामुद्दीन परिसर साफ स्वच्छ नहीं पाया. साथ ही विद्यालय में एमडीएम बंद था.
विद्यालय भवन के रखरखाव में भी गड़बड़ी मिली थी. इसके बाद बीइइओ सुबोध कुमार राय ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सचिव ओम प्रकाश सरकार को पद से हटान का निर्देश जारी किया था. तथा सहायक शिक्षक अरुण कुमार मंडल को सचिव का प्रभार सौंपने का निर्देश भी दिया है. बहरहाल डीएसइ जयगोविंद सिंह ने सचिव पद से हटाये गये शिक्षक ओम प्रकाश सरकार को जांच प्रक्रिया पूरी होने तक पुन: सचिव पद पर बहाल करने के आदेश दिये हैं.
