नियम नहीं मानने वालों पट्टाधारियों का इसी होगा रद्द

साहिबगंज : नियमों का पालन नहीं करने वाले खनन संचालकों व पट्टाधारियों की लेसी रद्द हो जायेगा.सदर एसडीओ अमित प्रकाश ने कहा कि जनवरी माह में दीया के द्वारा कुछ नियम व मापदंड के आधार पर तकरीबन 23 लोगों को पर्यावरण का इसी दिया गया था. छह माह के अंदर उक्त नियमों का पालन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 4:48 AM

साहिबगंज : नियमों का पालन नहीं करने वाले खनन संचालकों व पट्टाधारियों की लेसी रद्द हो जायेगा.सदर एसडीओ अमित प्रकाश ने कहा कि जनवरी माह में दीया के द्वारा कुछ नियम व मापदंड के आधार पर तकरीबन 23 लोगों को पर्यावरण का इसी दिया गया था. छह माह के अंदर उक्त नियमों का पालन करने का निर्देश था. 10 जुलाई तक खदान की भौतिक जांच रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है.

खनन क्षेत्र में पौधारोपण, चहारदीवारी बनाना, खनन क्षेत्र को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया था.
एसडीओ ने नोटिस भेज कर 10 जुलाई तक मांगा जवाब
मापदंडों का नहीं हो रहा है पालन