लोगों को जल्द मिलेगा रेलवे फाटक बंद से छुटकारा

झारखंड सरकार पथ निर्माण सचिव ने इस्टर्न रेलवे के जीएम को लिखकर आरओबी की जरूरत बतायी साहिबगंज पश्चिम फाटक, सकरीगली, तीनपहाड़ में आरोबी बनाने की सूची भेजी गयी साहिबगंज : झारखंड सरकार के पथ निर्माण सचिव एमआर मीणा ने साहिबगंज में बनने वाली ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर इस्टर्न रेलवे जीएम को पत्र लिखकर लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 5:02 AM

झारखंड सरकार पथ निर्माण सचिव ने इस्टर्न रेलवे के जीएम को लिखकर आरओबी की जरूरत बतायी

साहिबगंज पश्चिम फाटक, सकरीगली, तीनपहाड़ में आरोबी बनाने की सूची भेजी गयी
साहिबगंज : झारखंड सरकार के पथ निर्माण सचिव एमआर मीणा ने साहिबगंज में बनने वाली ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर इस्टर्न रेलवे जीएम को पत्र लिखकर लोगों की जरूरत बताते हुये शीघ्र निर्माण कराने की बात कही गयी. जिसमें साहिबगंज रेलवे पश्चिम फाटक केबिन के पास, सकरीगली से साहिबगंज स्टेशन के बीच आरओबी निर्माण, तीनपहाड़ से उधवा रूरल रोड के बीच आरओबी बनने की सूची भेजी गयी. वर्षों से लोगोे की आरओबी की मांग जल्द पूरा होने वाला है. लोगों को प्रत्येक दिन फाटक बंद होने से घंटों जाम में फंसे रहने से आरओबी बनने से लोगों को आवागमन आसान हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version