मांगें पूरी हो वरना अनशन
रोष. समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर किसानों ने कहा बुधवार को जिरवाबाड़ी से जुलूस लेकर निकाल कर किसानों ने समाहरणालय का घेराव किया. चार सूत्री मांगों का पत्र डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा. साहिबगंज : झारखंड किसान संघ के बैनर तले पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिला अध्यक्ष लक्ष्मण यादव के […]
रोष. समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर किसानों ने कहा
बुधवार को जिरवाबाड़ी से जुलूस लेकर निकाल कर किसानों ने समाहरणालय का घेराव किया. चार सूत्री मांगों का पत्र डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा.
साहिबगंज : झारखंड किसान संघ के बैनर तले पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिला अध्यक्ष लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में किसानों का जुलूस जिरवाबाड़ी से निकलकर समाहरणालय पहुंचा. जहां किसानों को पूर्व से तैनात पुलिस बलों ने गेट के समक्ष ही रोक दिया. जिससे आक्रोशित किसानों ने समाहरणालय का घेराव किया. वहीं घेराव के क्रम में किसानों द्वारा नारेबाजी करने पर दंडाधिकारी सह बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, थाना प्रभारी परशुराम पासवान ने टोटो सहित किसानों की माइक जब्त कर ली. जिसे लेकर बीडीओ व थाना प्रभारी से आंदोलनकारियों के बीच नोक-झोंक भी हुई.
किसानों ने धरना प्रदर्शन के बाद डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. किसानों को संबोधित करते हुए जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि अगर सरकार मांगें नहीं मानती है तो आमरण अनशन किया जायेगा. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल ओझा ने किसानों की सारी मांगें पूरी करने की बात कही. अवसर पर विनोद यादव, संतोष यादव, वीरबहादुर सिंह, अरविंद गुप्ता, मुन्ना मंडल, गोवर्धन मंडल, शंकर मंडल, अर्जुन पासवान सहित दर्जनों महिला व पुरुष उपस्थित थे.
ये है मांगें
2008 से 2016 तक फसल क्षति के बीमा दे सरकार
लागत फसल पर 50 प्रतिशत लाभ जोड़ कर समर्थन मूल्य देने की मांग
प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में फसल क्रय केंद्र खुले
समय पर किसानों को खाद व बीज उपलब्ध करायी जाय