शुक्रवार अहले सुबह की है घटना बाल-बाल बचे परिवार के सदस्य
साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के राजस्थान स्कूल के नजदीक शुक्रवार सुबह 4 बजे जिला विकास समिति के प्रमुख अभिक्राम सिंह के घर पर शॉर्ट सर्किट से घर में रखे फ्रीज, पंखा, कपड़े, मोबाइल, टॉर्च समेत 50 हजार की संपत्ति जल कर राख हो गयी. उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य व मुहल्लेवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. अगर रात में हादसा होता तो और भी ज्यादा नुकसान हो सकता था. हादसे में परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गये.