19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में न दवा है न डॉक्टर

प्रभात खबर आपके द्वार. पचकठिया बाजार के लोगों गिनायी समस्याएं, कहा आज भी बरहेट का समुचित विकास नहीं हुआ है. सुदूरवर्ती क्षेत्रों में तो हालत और भी खराब है. लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है. यहां के लोग सरकारी योजना के लाभ से वंचित हैं. बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के पंचकठिया […]

प्रभात खबर आपके द्वार. पचकठिया बाजार के लोगों गिनायी समस्याएं, कहा

आज भी बरहेट का समुचित विकास नहीं हुआ है. सुदूरवर्ती क्षेत्रों में तो हालत और भी खराब है. लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है. यहां के लोग सरकारी योजना के लाभ से वंचित हैं.
बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के पंचकठिया बाजार गांव में शनिवार को प्रभात खबर आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच प्रभात खबर की टीम पहुंची. जहां लोगों ने अपनी गांव की समस्याओं को रखा. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुछ जगहों पर पेयजल की समस्या है. अस्पताल में न तो दवा रहता है और न ही डॉक्टर. इलाज कराने के लिये बरहेट बाजार सीएचसी जाना पड़ता है. गांव की कई सड़कें व नाला आज भी जर्जर है. कई जरूरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है
तो वहीं कई लोगों का नाम खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सूची से ही गायब है. गांव की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है. वहीं गांव में मोबाइल नेटवर्क व बिजली की भी घोर समस्या है. 24 घंटे में दो-चार घंटे ही बिजली रहती है.
क्या कहती हैं पंचायत की मुखिया
सरकार ने आधारभूत संरचना व 13 वें वित्त आयोग की जितनी राशि उपलब्ध करायी है उस राशि से नाला, पीसीसी का निर्माण कराया गया है. कम राशि पंचायत को मिलने से पंचायत का संपूर्ण विकास नहीं हो सका है. सरकार अगर समय पर पंचायत को पूर्ण राशि देती है तो पंचायत का विकास करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें