काला बिल्ला लगाकर पारा शिक्षकों ने जताया विरोध तीन माह से मानदेय नहीं
पतना : पारा शिक्षकों का पिछले तीन महीने से मानदेय नहीं मिलने पर भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. यह स्थिति पूरे जिले भर में है. रविवार को पतना पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पारा शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन प्रेषित […]
पतना : पारा शिक्षकों का पिछले तीन महीने से मानदेय नहीं मिलने पर भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. यह स्थिति पूरे जिले भर में है. रविवार को पतना पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पारा शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन प्रेषित किया. संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयराज भारद्वाज ने कहा कि मानदेय नहीं मिलने से कई पारा शिक्षकों की माली हालत खराब हो गयी है.
शिक्षा विभाग द्वारा डीबीटी के माध्यम से मानदेय भुगतान करने के लिये आदेश जारी किया था. किंतु तैयारी आधी-अधूरी होने के कारण बैंक व कार्यालयों में काम नहीं हो रहा है. मौके पर उपाध्यक्ष निर्मल कुमार, सचिव बटेश्वर साहा, संगठन मंत्री अमुलचंद पंडित, उपसचिव सामुएल मरांडी, रंगबहादुर मधुकर, शिवनाथ साहा, मुस्तफा अंसारी, प्रेमलता हांसद, चंदन सोरेन, साहा मनोज कुमार, बीरबल पंडित सहित अन्य मौजूद थे.