… और लुटने से बच गयी स्काॅर्पियो एक गिरफ्तार
साहिबगंज : चालक व लोगों की सतर्कता की वजह से स्काॅर्पियो लुटने से बच गयी. जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व तीन-चार की संख्या में बदमाश योजना बनाकर बाराहाट बस स्टैंड पहुंचे और वहां से एक नयी स्काॅर्पियो को सबौर के लिये बुक किया. सभी उक्त वाहन को लेकर पीरपैंती पहुंचा फिर उन लोगों ने […]
साहिबगंज : चालक व लोगों की सतर्कता की वजह से स्काॅर्पियो लुटने से बच गयी. जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व तीन-चार की संख्या में बदमाश योजना बनाकर बाराहाट बस स्टैंड पहुंचे और वहां से एक नयी स्काॅर्पियो को सबौर के लिये बुक किया. सभी उक्त वाहन को लेकर पीरपैंती पहुंचा फिर उन लोगों ने साहिबगंज से एक दोस्त को साथ लेने की बात कह देर शाम उसे महादेवगंज के उत्तरी क्षेत्र पहाड़ की तरफ ले गया. जहां देर रात्रि होते ही वाहन चालक को एक वृक्ष में बांध दिया.
क्रम में चालक द्वारा हो हल्ला होने से कुछ ग्रामीण जग गये और सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस वहां पहुंची और चालक को मुक्त कराया. जबकि सारे बदमाश पुलिस को देखते ही भाग खड़ा हुआ. संबंध में थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि स्काॅर्पियो लूटने की योजना थी जो विफल रही. स्काॅर्पियो बाराहाट बाजार निवासी राजू भगत की है. मामले में एक अपराधी की गिरफ्तारी किया गया है.