profilePicture

अंतरराज्यीय फुटबॉल में कार्तिक डांगा बना विजेता

क्रांति क्लब मालदा बना उपविजेताप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्र साहिबगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 6:03 AM

क्रांति क्लब मालदा बना उपविजेता

साहिबगंज : सकरीगली में टाइगर एथलेटिक क्लब के तत्वावधान में एसवाइ एफसी के सौजन्य से आयोजित अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में आयोजन किया गया. जिसमें बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड राज्य के कई प्रतिष्ठित टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला में कार्तिक डांगा, बरहरवा ने पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 से विजय हासिल की. वहीं महिलाओं के फाइनल मुकाबले में भागलपुर एफसी ने कार्तिक डागा, बरहरवा, झारखंड को हराया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रकाशचंद्र यादव, बुद्धदेव यादव, जिला ओलंपिक संघ के सचिव माधवचंद्र घोष, राज कुमार उराव, कोच अशोक साहनी, बचु यादव, मो आजाद कलीम, फ्रांसिस कुजूर, योगेश यादव सहित अनेकों दर्शक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version