profilePicture

ग्रामीणों ने विधायक व एसडीओ को घेरा

रोष . जन सुविधा केंद्र में कर वसूली के नाम पर आर्थिक दंड मांगने का आरोपप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 6:06 AM

रोष . जन सुविधा केंद्र में कर वसूली के नाम पर आर्थिक दंड मांगने का आरोप

सरकार जनता की सुविधा के लिए जन सुविधा केंद्र चला रही है. लेकिन जब सुविधा केंद्र में ही जनता को असुविधा होने लगे तो ऐसे में आखिर जनता कहां जाये. साहिबगंज प्रखंड के ग्रामीणों ने कर जमा करने के नाम पर जन सुविधा केंद्र संचालक पर दो हजार रुपये आर्थिक दंड वसूलने का आरोप लगाया है.
साहिबगंज : नगर पर्षद कार्यालय परिसर स्थित जन सुविधा केंद्र में होल्डिंग टैक्स, म्यूनिस्पलटी टैक्स, ट्रेड लाइसेंस व शुल्क जमा करने के लिए एनजीओ के प्रतिनिधि द्वारा दो हजार रुपये आर्थिक दंड लेने की शिकायत मामले में पूछताछ के लिए स्थानीय विधायक अनंत ओझा व एसडीओ अमित प्रकाश कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक व एसडीओ को घेर लिया. ग्रामीणों का कहना था कि कि 31 मार्च के पहले लगभग चार हजार लोगों ने फाॅर्म जमा किया था.
लेकिन एनजीओ के प्रतिनिधि ने फाॅर्म खो जाने की बात बतायी. जबकि उस वक्त कोई रसीद नहीं दिया गया था. उस वक्त प्रतिनिधि ने बताया था कि कंप्यूटर में लोड कर लिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर आज जब सरकार 31 जुलाई तक बिना आर्थिक दंड के फार्म भरने की बात कह रही है तो यहां अलग से दो हजार रुपये की मांग की जा रही है. इस पर विधायक ने कर्मियों पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कर्मियों से कहा कि अपने जनता की सुविधा के लिये अप सब को रखा गया है न कि परेशान करने के लिये. नियम के तहत काम सही ढंग से करें, नहीं तो लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. 31 जुलाई तक बिना आर्थिक दंड के फार्म भरे नहीं तो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अगर दोबारा शिकायत मिली तो कार्रवाई की जायेगी. इधर एसडीओ अमित प्रकाश ने भी जनता के शिकायत पर संबंधित कर्मी से पूछताछ की और कहा कि सभी फाॅर्म खोजकर जनता की तकलीफ को दूर करें. मौके पर भाजपा नेता रामानंद साह, गौतम यादव, गोपाल यादव, सुनील यादव, पुटुस ओझा, मनोज पासवान, रंजीत, नप कर्मी अनूपलाल हरि, शिव हरि सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे.
31 तक बिना आर्थिक दंड जमा लें फार्म, नहीं तो करायेंगे प्राथमिकी: अनंत
टैक्स निर्धारण में भी अनियमितता का आरोप
नगर पर्षद क्षेत्र के कमलटोला निवासी रामप्रसाद यादव ने नगर विकास मंत्री, डीसी, नप पदाधिकारी को पत्र लिख कर होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी कर पैसा लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 17 जनवरी को फार्म जमा किये थे जिसकी पावती रसीद भी है लेकिन दो दिन पहले जब गये थे तो कर्मचारी ने कहा कि कंप्यूटर में लोड नहीं है. जुर्माना लगेगा. उन्होंने कहा कि अगर दो हजार आर्थिक दंड वापस नहीं लिया गया.

Next Article

Exit mobile version