पॉलिथीन इस्तेमाल नहीं करने का लिया संकल्प

प्रभात अभियान : संत जेवियर्स पब्लिक स्कूल के छात्राें को पॉलिथीन के दुष्प्रभावों से कराया अवगतपॉलिथीन पर्यावरण के लिए हानिकारक है. लेकिन इसका प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. यह चिंता का विषय है. इसको लेकर प्रभात खबर ने अभियान छेड़ रखा है. लोगों को जगरूक किया जा रहा है. पतना : प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 5:39 AM

प्रभात अभियान : संत जेवियर्स पब्लिक स्कूल के छात्राें को पॉलिथीन के दुष्प्रभावों से कराया अवगतपॉलिथीन पर्यावरण के लिए हानिकारक है. लेकिन इसका प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. यह चिंता का विषय है. इसको लेकर प्रभात खबर ने अभियान छेड़ रखा है. लोगों को जगरूक किया जा रहा है.

पतना : प्रभात खबर के बैनर तले पतना प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापुर गांव स्थित संत जेवियर्स पब्लिक स्कूल में पॉलिथीन का करो बहिष्कार, झोला लेकर जाओ बाजार अभियान तहत बच्चों को पॉलिथीन इस्तेमाल से हाेने वाले नुकसान से अवगत कराया गया. बच्चों ने कहा कि हमें अपने समाज को प्रदूषणमुक्त व स्वच्छ बनाने के लिये पॉलिथीन का उपयोग छोड़ना होगा.
अधिकांश बच्चों ने पॉलिथीन को काफी खतरनाक बताते हुए उपयोग न करने की बात कही. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवींद्र तिर्की ने कहा कि प्रभात खबर का यह अभियान काफी सराहनीय है. इसकी जितनी भी तारीफ की जाये कम है. हम अपने विद्यालय के आसपास भी बच्चों को पॉलिथीन का उपयोग न करने की सलाह देंगे. मौके पर विद्यालय के शिक्षक सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version