जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगायें

कार्यक्रम. संत जेवियर्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वन महोत्सव, अतिथियों ने कहा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वनों को बचाना आवश्यक है. जिस तेज रफ्तार से वनों का सफाया हो रहा है. यह भविष्य के लिए खतरे की घंटी है. साहिबगंज : शहर के संत जेवियर्स स्कूल में बुधवार को वन महोत्सव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 6:17 AM

कार्यक्रम. संत जेवियर्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वन महोत्सव, अतिथियों ने कहा

पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वनों को बचाना आवश्यक है. जिस तेज रफ्तार से वनों का सफाया हो रहा है. यह भविष्य के लिए खतरे की घंटी है.
साहिबगंज : शहर के संत जेवियर्स स्कूल में बुधवार को वन महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि एसपी पी मुरूगन, डीएफओ मनीष तिवारी, गायत्री परिवार के रणवीर कुमार, रीता गुप्ता एवं प्राचार्य फादर हिलियस डिसूजा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर की. मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए डीएफओ मनीष तिवारी ने कहा कि पौराणिक ग्रंथों में वर्णन है कि एक वृक्ष दस पुत्र के समान होते हैं. पेड़ पौधे के बिना प्रकृति की कल्पना नहीं कर सकते हैं.
मौके पर उपस्थित एसपी पी मुरूगन ने अपने संबोधन में पर्यावरण संकट पर चर्चा करते हुए सबों को पौधे लगाने और वृक्ष बचाने की सलाह दी. वहीं प्राचार्य हिलेरी डिसूजा ने सबों का स्वागत करते हुए हर साल वन महोत्सव मनाने की घोषणा की. मंच का संचालन शिक्षक प्रणव शंकर ने किया. मौके पर स्कूल परिसर में 500 फलदार, छायादार एवं औषधीय पेड़ लगाये गये. अवसर पर कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं.
जन्मदिन के अवसर पर हर व्यक्ति लगायें पौधा:परिवाजक
संतजेवियर्स में मनाया गया वन महोत्सव लगाये गये 500 फलदार व छायादार पौधे
काफी संख्या मंे बच्चे हुये शामिल

Next Article

Exit mobile version