मिट्टी के अंदर छुपाकर रखे सामान

चड्डी बनियान गिरोह का मामला गुरुवार को कई सदस्य पहुंचे थे करमाटांड़ विद्यासागर : करमाटांड़ में मिट्टी के बाद छुपाकर रखे सामान को गुरुवार को चड्डी बनियान गिरोह के सदस्य साथ ले गये. गिरोह के कुछ सदस्य गुरुवार को करमाटांड़ के इदगाह मोड़ के पास पहुंचे. इसलाेगों ने पंडाल के आस-पास मिट्टी के अंदर छुपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 5:56 AM

चड्डी बनियान गिरोह का मामला

गुरुवार को कई सदस्य पहुंचे थे करमाटांड़
विद्यासागर : करमाटांड़ में मिट्टी के बाद छुपाकर रखे सामान को गुरुवार को चड्डी बनियान गिरोह के सदस्य साथ ले गये. गिरोह के कुछ सदस्य गुरुवार को करमाटांड़ के इदगाह मोड़ के पास पहुंचे. इसलाेगों ने पंडाल के आस-पास मिट्टी के अंदर छुपा कर रखे सामान को निकाला. छिपाकर रखे सामानों को साथ ले गये. ग्रामीणों के अनुसार कुछ अन्य सामान सदस्यों ने कुछ ग्रामीण को रखने दिया था. वह भी साथ ले गये. बता दें कि 20 जुलाई को रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, हजारीबाग डीआइजी भीम सेन टूटी ने करमाटांड़ पहुंच कर चड्डी बनियान गिरोह के आठ सदस्यों को सामान के साथ गिरफ्तार कर ले गये थे. ये गिरोह रांची के एक आभूषण दुकान से लाखों के जेवरात लूट कर करमाटांड़ में शरण लिये हुए थे.

Next Article

Exit mobile version