रामनवमी मेले की तैयारी जोरों पर

मौत का कुआं, जादू घर व सर्कस होगा आकर्षण का केंद्र पतना : एक माह तक चलने वाले रामनवमी मेले के लिये दुकानें सजने लगी हैं. मेले में कई तरह की दुकानें लगायी जायेंगी. जिनमें मनिहारी दुकान, फास्ट फूड काउंटर, होटल, फर्नीचर दुकान आदि लगाया जायेगा. मेला में मनोरंजन के लिये झूला, नौका, ब्रेक डांस, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 6:12 AM

मौत का कुआं, जादू घर व सर्कस होगा आकर्षण का केंद्र

पतना : एक माह तक चलने वाले रामनवमी मेले के लिये दुकानें सजने लगी हैं. मेले में कई तरह की दुकानें लगायी जायेंगी. जिनमें मनिहारी दुकान, फास्ट फूड काउंटर, होटल, फर्नीचर दुकान आदि लगाया जायेगा. मेला में मनोरंजन के लिये झूला, नौका, ब्रेक डांस, मौत का कुआं, चित्रहार, जादू घर, सर्कस, थियेटर आदि की भी व्यवस्था रहेगी. मेला समिति की ओर से सभी दुकानदारों को जगह मुहैया कराया जा रहा है.

उदघाटन चार को

बिंदुधाम मंदिर में रामनवमी महोत्सव का उदघाटन चार को जिला प्रशासन व अनुमंडल प्रशासन द्वारा किया जायेगा. यह जानकारी मेला प्रभारी चांदु सोरेन ने दी. जानकारी के मुताबिक यहां पूजा की तैयारी जोरों पर है और इलाके में इसे लेकर उत्साह देखते ही बनता है.

Next Article

Exit mobile version