आज से बंद हो जायेगी 45 शराब दुकानें
कार्रवाई अब जेएसबीसीएल संचालित करेगी शराब की दुकानें साहिबगंज : आज से जिले की 45 शराब दुकानें बंद हो जायेंगी. सिर्फ 10 सरकारी दुकानें ही जिले में संचालित की जायेगी. जिला उत्पाद कार्यालय की ओर से इसको लेकर आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं पहले चरण में जिले में पांच सरकारी शराब दुकानें […]
कार्रवाई अब जेएसबीसीएल संचालित करेगी शराब की दुकानें
साहिबगंज : आज से जिले की 45 शराब दुकानें बंद हो जायेंगी. सिर्फ 10 सरकारी दुकानें ही जिले में संचालित की जायेगी. जिला उत्पाद कार्यालय की ओर से इसको लेकर आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं पहले चरण में जिले में पांच सरकारी शराब दुकानें खोली जायेगी.
राज्य सरकार के सरकारी स्तर पर शराब बेचने के फैसले के बाद एक अगस्त से जिले के 45 देशी, विदेशी व कंपोजिस्ट शराब की दुकान बंद हो जायेगी. जिले में शराब की महज 10 सरकारी दुकानें झारखंड राज्य बॉयोरेजेज कॉपरेशन लिमिटेड जेएसबीसीएल संचालित करेगी. जानकारी के अनुसार जिले में 20 विदेशी, 15 देशी व 20 कम्पोजिस्ट शराब की दुकान है.
इन दुकानों का संचालन उत्पाद विभाग से एक साल का ठेका के आधार पर निजी एजेंसी के द्वारा किया जाता था. इधर, जेएसबीसीएल की ओर से शराब की दुकान खोलने को लेकर जिला उत्पाद कार्यालय की ओर से आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. साहिबगंज शहरी क्षेत्र में एक दुकान खोलने को लेकर पुरानी साहिबगंज के ओझा टोली में उत्पाद विभाग ने स्थल चयन किया था. मुहल्ले के लोगों के विरोध के बाद वहां से शराब दुकान को हटाने का निर्णय लिया गया है. पहले 11 दुकान खोलने का प्रस्ताव था. अब जिला में सरकारी शराब की 10 दुकानेें ही खुलेंगी.
लेसी करेंगे जमा स्टॉक क्लीयरेंस : एक अगस्त से निजी एजेंसी द्वारा ठेका पर चलायी जा रही शराब दुकान बंद होने के बाद विभाग द्वारा स्टॉक क्लीयरेंस की रिपोर्ट ली जायेगी. उत्पाद विभाग ने सभी दुकान को स्टॉक क्लीयरेंस का फॉरमेट उपलब्ध करा दिया है. विभाग का कहना है कि 31 जुलाई तक निजी एजेंसी शराब की बिक्री करेगी. एक अगस्त को उन्हें शराब दुकान का स्टॉक क्लीयरेंस दिखाना अनिवार्य होगा. ताकि विभाग को बिके और बेच शराब की जानकारी हासिल हो सके.
पहले चरण में पांच दुकान खोलने की तैयारी : मंगलवार से पूरे जिला में पांच स्थानों में शराब बिक्री हाेगी. जिला उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार महतो ने बताया कि पूरा जिले में 11 सरकारी दुकान खोलने की योजना है, प्रथम चरण में पांच दुकानें खोली जा रही है. जो एक अगस्त से चालू हो जायेगी. इसमें बोरियो में एक, बाकुडीह में एक, मिर्जाचौकी में एक, तीनपहाड़ में एक, बभनगांवा में एक व बरहरवा में एक स्थान पर खोली जायेगी. चूंकि कर्मचारी की कमी के कारण बाकी अन्य स्थानों पर तत्काल नहीं खोली जा रही है. वहीं खासकर जिला मुख्यालय में शराब दुकान नहीं खोले जाने पर बताया कि बहुत जल्द खुल जायेगी.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
राज्य सरकार के फैसले के बाद एक अगस्त से सरकारी शराब दुकान की दुकान खुल जायेगी. फिलहाल शराब की 10 ही दुकानें चलेगी.
संजय कुमार मेहता,
उत्पाद अधीक्षक
कहां कितनी दुकानें
स्थल संख्या
बोरियो 2
मिर्जाचौकी 1
भैसमारी राजमहल 1
बभनगामा 1
कल्याणचक 1
उधवा 2
कोटालपोखर 1
बरहडवा 1