कारगिल दियारा का संपर्क टूटा, नाव ही एक मात्र सहारा
साहिबगंज : गंगा का जलस्तर बढ़ने से सदर प्रखंड के मखमलपुर उत्तर पंचायत के लालबथानी पंचायत के कारगिल दियारा में रह रहे हजारों लोगों का संपर्क शहर से टूट गया है. अब मात्र नाव के सहारे ही कारगिल दियारा के लोग शहर जा रहे हैं. कारगिल दियारा के लोगों ने जिला प्रशासन से नाव की […]
साहिबगंज : गंगा का जलस्तर बढ़ने से सदर प्रखंड के मखमलपुर उत्तर पंचायत के लालबथानी पंचायत के कारगिल दियारा में रह रहे हजारों लोगों का संपर्क शहर से टूट गया है. अब मात्र नाव के सहारे ही कारगिल दियारा के लोग शहर जा रहे हैं. कारगिल दियारा के लोगों ने जिला प्रशासन से नाव की व्यवस्था करने की मांग की है.
40 एकड़ में लगी फसल पानी में डूबी
गंगा में आयी बाढ़ के कारण हर प्रसाद पंचायत के मुनीलाल टोला के 20 एकड़ व कारगिल दियारा के 20 एकड़ खेत में लगा मकई के फसल में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. किसान खेत में घुसे बाढ़ का पानी के कारण मकई की कटाई दिन रात मेहनत कर कर रहे हैं.
गंगा में आयी बाढ़ के कारण हर प्रसाद पंचायत के मुनीलाल टोला के 20 एकड़ व कारगिल दियारा के 20 एकड़ खेत में लगा मकई के फसल में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. किसान खेत में घुसे बाढ़ का पानी के कारण मकई की कटाई दिन रात मेहनत कर कर रहे हैं.