सिजुआ में धरती फटने के बाद साहिबगंज में तप रही है धरती, दहशत में मंडरो प्रखंड के लोग

साहेबगंज : धनबाद में कल धरती धंसने के बाद साहेबगंज के मंडरो प्रखंड में धरती के तपने की खबर आयी है. एक दुकान की जमीन के तवे की तरह गर्म होने की खबर से पूरे प्रखंड में सनसनी फैल गयी है. दरअसल, मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेशम नगर भगैया के अमित भगत ने जैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 1:14 PM

साहेबगंज : धनबाद में कल धरती धंसने के बाद साहेबगंज के मंडरो प्रखंड में धरती के तपने की खबर आयी है. एक दुकान की जमीन के तवे की तरह गर्म होने की खबर से पूरे प्रखंड में सनसनी फैल गयी है.

दरअसल, मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेशम नगर भगैया के अमित भगत ने जैसे ही अपनी सीमेंट और छड़ की दुकान खोली, उन्हें दुकान की जमीन में भयंकर तपिश महसूस हुई. उन्होंने कहा कि जमीन किसी गर्म लोहे के समान जल रही थी. ऐसा लगा मानो धरती के नीचे आग लगी हो.

VIDEO : हरिजन बस्ती में हाहाकार, धनबाद में फिर फटी धरती, निकल रहा गैस का गुबार

धरती के गर्म होने की यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते भारी संख्या में लोग इस बात की तस्दीक करने के लिए दुकान के पास जुटने लगे. जितनी मुंह उतनी बातें. भीड़ में खड़े हर एक शख्स का अपना नजरिया था.

कोई कह रहा था कि यह धनबाद और झरिया की तरह जमीन धंसने की चेतावनी है, तो कोई कह रहा था कि बिजली लीक होने की वजह से धरती गर्म हो गयी है. बहरहाल, जमीन के गर्म होने की असली वजह के बारे में किसी को सटीक जानकारी नहीं है. इस बीच, जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version