सड़क हादसे पर लगायें लगाम

निर्देश. मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से ली सड़क हादसे की जानकारी, कहा... जिले में सड़क हादसों की लंबी हो रही फेहरिस्त पर मुख्य सचिव ने भी चिंता जारी करते जरूरी इंतजाम करने का निर्देश जारी कर दिया है. वहीं जानकारी विभागीय बेवसाइट पर अपलोड करने की भी बात कही है. साहिबगंज : आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 3:13 AM

निर्देश. मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से ली सड़क हादसे की जानकारी, कहा

जिले में सड़क हादसों की लंबी हो रही फेहरिस्त पर मुख्य सचिव ने भी चिंता जारी करते जरूरी इंतजाम करने का निर्देश जारी कर दिया है. वहीं जानकारी विभागीय बेवसाइट पर अपलोड करने की भी बात कही है.
साहिबगंज : आये दिन साक्षरता मोड़ से लेकर बरहेट तक व जिला अंतर्गत पड़ने वाला बोआरीजोर सड़क पर सड़क हादसे की रिपोर्ट पर राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शुक्रवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हादसा की जानकारी लेते हुए पीडब्लयू्डी विभाग सड़क मैनुअल के तहत सड़क हादसा को रोकने के लिए उपाय करने का निर्देश दिया. वहीं उपस्थित डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने सीएस को सड़क हादसा की पूर्ण जानकारी दी और पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता का पुलिस विभाग के सहयोग से सड़क का मुआयना कर जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर, रबर स्टैंड जैसे समानों को लगाने का निर्देश दिया.
वहीं एक सड़क पर हो रही हादसा की जानकारी हेतु एक सॉफटवेयर बनाने का भी निर्देश दिया ताकि हादसा की जानकारी राज्य मुख्यालय को भी तुरंत मिल सके. वहीं दूसरी ओर सीएस के निर्देशानुसार पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता उपेंद्र शर्मा, एसडीओ अमित प्रकाश, डीएसपी ललन प्रसाद ने जिरवाबाड़ी से लेकर बरहेट तक बने एडीबी सड़क की जांच की.
वहीं साहिबगंज जिला अंतर्गत बोआरीजोर को चिह्नित कर राज्य मुख्यालय को रिपोर्ट की है. इस मौके पर एसपी पी मुरूगन, एसडीओ अमित प्रकाश, डीएसपी ललन प्रसाद, कार्यपालक अभियंता उपेंद्र शर्मा सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.