नहीं मिली सुविधाएं तो सड़क पर उतर करेंगे प्रदर्शन
मांग . पहाड़िया लैंड मुक्ति सेना की बैठक में लिया गया निर्णय बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे पहाड़िया ग्रामीणो ंने बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनायी है. अब तक पहाड़िया गांवों में विकास की किरण नहीं पहुंची है. इसको लेकर पहाड़िया समुदाय में रोष है. बोरियो : पहाड़िया लैंड मुक्ति सेना की प्रखंडस्तरीय बैठक चमदी […]
मांग . पहाड़िया लैंड मुक्ति सेना की बैठक में लिया गया निर्णय
बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे पहाड़िया ग्रामीणो ंने बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनायी है. अब तक पहाड़िया गांवों में विकास की किरण नहीं पहुंची है. इसको लेकर पहाड़िया समुदाय में रोष है.
बोरियो : पहाड़िया लैंड मुक्ति सेना की प्रखंडस्तरीय बैठक चमदी पहाड़ गांव स्थित विद्यालय प्रांगण में प्रखंड प्रभारी जोबरा पहाड़िया की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पहाड़िया लैंड मुक्ति सेना के केंद्रीय अध्यक्ष अरिनजल सिंह पहाड़िया ने कहा कि राज्य अलग होने के 16 वर्ष गुजरने के बाद भी पहाड़ों में जीवन-यापन कर रहे आदिम जनजाति समुदाय के लोग अब तक विकास से वंचित हैं. क्षेत्र के कई गांवों तक पहुंचने के लिए सड़क तक नहीं है. वहीं कई गांवों में स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल आदि की घोर समस्या है. आज भी पहाड़िया ग्रामीणों को पांच किमी दूर तक का सफर करना पड़ता है.
अब तक इन गांवों का विकास न होना सरकारी दावे की पोल खोलती नजर आ रही. इधर पहाड़िया गांवों लगातार हाथियों का उत्पात भी जारी है. बावजूद वन विभाग के अधिकारी सुविधा मुहैया कराने के नाम पर पहाड़िया समुदाय को लगातार आश्वासन दे रहे हैं. बैठक में पहाड़िया मुक्ति सेना ने निर्णय लिया कि समस्या के बाबत प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा. इसके बाद भी समाधान नहीं हुआ तो पहाड़िया लैंड मुक्ति सेना के बैनर तले पहाड़िया समुदाय के लोग सड़क पर उतर कर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. मौके पर केंद्रीय संगठन मंत्री कृष्णा साह, केंद्रीय उपाध्यक्ष जुबेल मालतो, प्रमंडलीय अध्यक्ष देवेंद्रगिरी पहाड़िया, हीरालाल चौधरी, मेसा पहाड़िया, चुलुवा पहाड़िया, जागेश्वर सिंह पहाडिया, बोका पहाड़िया, पतरास पहाड़िया सहित अन्य उपस्थित थे.