साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार स्थित ब्राह्मण धर्मशाला के निकट एक होटल से शुक्रवार की रात पुलिस ने छापामारी कर देह व्यापार के आरोप में एक युवती व तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर शाम दो-तीन युवक होटल के बाहर संदिग्ध रूप से घूम रहे थे. इसी बीच नगर थाना की गश्ती गाड़ी को देख कर युवक भागने लगे.
पुलिस ने युवती व दो युवकों को दौड़ा कर पकड़ लिया. पूछताछ में युवक ने बताया और भी साथी होटल बजरंग में ठहरा. छापेमारी के बाद पुलिस ने एक युवती समेत तीन युवक व एक होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बताया कि वे गोड्डा जिला के मेहरमा थाना अंतर्गत मशुरिया गांव के रहने वाले हैं.
साहिबगंज में देह व्यापार…
वहीं युवती ने बताया कि मशुरिया की रहने वाली एक महिला ने उसे तीन हजार के हिसाब से बुक करायी थी. युवती बाराहाट थाना क्षेत्र के किसी आदिवासी गांव की रहने वाली बतायी जा रही है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 62/17 में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद गिरफ्तार अंकित कुमार, ऋषिकेश कुमार, सोनू कुमार व आकाश कुमार तांती को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी आरआर मिंज ने बताया कि तीनों आरोपित व महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
एसपी पहुंचे नगर थाना, की पूछताछ
एसपी पी मुरुगन नगर थाना पहुंच कर गिरफ्तार चारों आरोपितों से पूछताछ की. इसके बाद एसपी ने कहा कि ऐसे मामले में किसी को बख्शा नहीं जायेगा. इस क्षेत्र में देह व्यापार को किसी भी हालत में पनपने नहीं दिया जायेगा.
युवती सहित तीन युवक गिरफ्तार, जेल
पांच पर प्राथमिकी, होटल का मैनेजर भी गिरफ्तार
एसपी भी पहुंचे नगर थाना, की आरोपितों से पूछताछ