बीरग्राम मौजा में खनन पट्टा दिये जाने पर बनी सहमति

बीडीओ के निर्देश पर हुआ ग्रामसभा का आयोजन हिरणपुर : अंचल क्षेत्र के बीरग्राम मौजा में राधा स्टोन वर्क्स के नाम से पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र एवं खनन पट्टा स्वीकृति हेतु बुधवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान ढुई हेंब्रम ने की. इस ग्रामसभा में मुख्य रूप से मुखिया रानू रंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 5:54 AM

बीडीओ के निर्देश पर हुआ ग्रामसभा का आयोजन

हिरणपुर : अंचल क्षेत्र के बीरग्राम मौजा में राधा स्टोन वर्क्स के नाम से पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र एवं खनन पट्टा स्वीकृति हेतु बुधवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान ढुई हेंब्रम ने की. इस ग्रामसभा में मुख्य रूप से मुखिया रानू रंजन मुर्मू एवं अंचल के सीआइ रंजन यादव मौजूद थे. जानकारी के अनुसार प्रस्तावित खनन पट्टा अंचल हिरणपुर मौजा बीरग्राम दाग संख्या 258/पी, 259, 260, 261/पी, 265/पी, 266, 267, 271 एवं 275 रकवा कुल 5.78 एकड़ से सम्बंधित है. ग्रामसभा में मौजूद उपर्युक्त प्लॉट के रैयतों से सुझाव मांगे गए. ग्रामीण एवं रैयतों ने बताया कि उक्त खनन पट्टा
स्वीकृत होने से ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा. ग्रामीणों ने ये भी प्रस्ताव ग्रामसभा के माध्यम से लिया कि खनन स्थल पर पौधारोपण किये जाने के साथ-साथ नियमित रूप से पानी का छिड़काव भी होना चाहिए. स्टोन वर्कर्स के मालिक गंगाराम घोष ने इस पर सहमति व्यक्त की. इसके बाद सभी ग्रामीण एवं प्लॉट के रैयतों ने सर्वसम्मति से पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण एवं खनन पट्टा स्वीकृति हेतु अपनी सहमति जतायी. सीआइ श्री यादव ने बताया कि इसकी रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में जमा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version